बखरी/बेगूसराय। दलालों के चंगुल में फंसेबखरी थानाध्यक्ष मुकेश पासवान के खिलाफ बखरी के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने सर्वदलीय बैठक में जमकर भड़ास निकाली। बड़ी संख्या में उपस्थित नेताओं, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर बखरी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की मांग वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की है। सस्पेंड नहीं किए जाने की स्थिति में जन आंदोलन चलाने का भी फैसला लिया गया है। हालांकि नवगठित सात सदस्यीय सर्वदलीय कमेटी पहले पूरे प्रकरण से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को अवगत कराएंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक रामविनोद पासवान ने कहा कि पुलिस का काम आम आवाम की सुरक्षा, पीड़ित व्यक्ति को इंसाफ और सहायता करना है। मगर बहुत दुख की बात है कि दलालों के चंगुल में फंसे बखरी थानाध्यक्ष मुकेश पासवान की कार्यशैली जनविरोधी, गरीब विरोधी और महिला विरोधी हो चली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.