शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

तेलंगना में संक्रमितो की संख्या 62,703

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,986 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 62,703 पहुंच गई हैं। राज्य सरकार के एक बुलेटिन में शुक्रवार को बताया गया है कि इस महामारी से 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 519 हो गई है।


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आंकड़े 30 जुलाई की रात आठ बजे तक के है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं रंगारेड्डी, मेडचल-मल्काजगिरि, संगारेड्डी, वारंगल अर्बन और करीमनगर से भी बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि सामने आए नए मामलों में से जीएचएमसी से 586 मामले हैं। इसके बाद मेडचल-मल्काजगिरि से 207, रंगारेड्डी जिले से 205 मामले सामने आए हैं। वहीं वारंगल अर्बन से 123, करीमनगर से 116, संगारेड्डी से 108 मामले सामने आए हैं।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...