नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित है और यहां संक्रमण के कुल 4,04,265 मामले सामने आए हैं जो देशभर में अब तक इस वायरस से संक्रमित कुल आबादी का 60.05 फीसदी हैं।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 2,00,064, तमिलनाडु में 1,07,001 तथा दिल्ली में 97200 हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,850 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से कुल 19,268 लोगों की मौत हुई है तथा 4,09,083 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस के 2,44,814 सक्रिय मामले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.