शनिवार, 18 जुलाई 2020

तीन गिरफ्तार, मास-उपकरण बरामद

अतुल त्यागी


अवैध मीट कटान वाले तीन गिरफ्तार, मांस व उपकरण बरामद


हापुड़। रुप से कटान के लिए चर्चित रहे बुलन्दशहर रोड़ पर कोतवाल ने एक मकान पर छापा मारकर तीन कसाईयों को गिरफ्तार कर मीट व पशु काटनें वालें उपकरण बरामद किए।
कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर में अवैध रुप से मीट कटान की सूचना पर एक मकान पर छापा मारकर तीन कसाईयों को गिरफ्तार किया और मौके से मीट,पशु अवशेष व उपकरण बरामद किए है।
उल्लेखनीय हैं कि हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ पर पुलिस ने अनेक बार छापा मारकर मिनी कट्टीघर व पशुओं के अवैध कटान का भंड़ाफोड़ कर कसाईयो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है।                           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...