शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

टल जाएंगे चुनाव, तैनात होंगे प्रशासक

टल जाएंगे पंचायत चुनाव तैनात होंगे प्रशासक 
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। कोरोना महामारी के चलते तैयारी नहीं हो पाने के कारण पंचायत चुनाव समय से नहीं हो पाएंगे पंचायती संस्थाओं के कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उनमें प्रशासक तैनात कर दिए जाएंगे। ग्राम पंचायत में सहायक विकास अधिकारी पंचायत क्षेत्र पंचायत में उप जिला अधिकारी और जिला पंचायत में जिला अधिकारी को प्रशासक बनाने की तैयारी है। पंचायत चुनाव वर्ष 2021 में होने की संभावना बताई जा रही है।
प्रदेश में 58758 ग्राम पंचायत 821 क्षेत्र पंचायत और 75 जिला पंचायत है इसके चुनाव इसी साल के आखिरी तक होने थे चुनाव की तैयारी में कम से कम 6 महीने लगते हैं। वर्ष 2015 में इस चुनाव  के लिए फरवरी-मार्च से ही तैयारी प्रारंभ हो गई थी ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड  निर्धारण की समय सारणी 16 मार्च को जारी कर दी गई थी इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में 4 संसदीय कमेटी बनाई गई थी 4 अप्रैल को इसका संशोधित कार्यक्रम जारी हुआ राज निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों की वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का कार्यक्रम 18 मई से प्रारंभ कर दिया था 11 अगस्त से पंचायती संस्थाओं के आरक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी लेकिन कोविड-19 के चलते इस बार मार्च से चुनाव की तैयारी शुरू नहीं हो पाई।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...