हनोई। आपने सोने को लेकर लोगों की दीवानगी तो खूब देखी होगी लेकिन आपसे अगर कोई कहे कि एक होटल ही सोने से बना है तो यकीन करना मुश्किल होगा।
इन दिनों एक ऐसा ही होटल वियतनाम की राजधानी हनोई में खुला है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस होटल की खास बात ये है कि इसकी दीवारें गोल्ड प्लेटेड हैं और होटल की हर चीज पर सोने की परत चढ़ी है। इस होटल के दरवाजे, खिड़कियां, फर्नीचर, नल, वॉशरूम समेत सभी चीजें गोल्ड प्लेटेड हैं। खास बात ये है कि इस होटल में खाने के बर्तन भी सोने के बने हुए हैं। ये होटल खुलते ही लोगों की चर्चा का केंद्र बन गया।
वियतनाम की राजधानी हनोई में बने इस होटल का नाम डोल्से हनोई गोल्डन लेक है। पच्चीस मंजिला इस फाइव स्टार होटल में पांच सौ के करीब कमरे हैं। इस होटल की दीवारों पर गोल्ड प्लेटेड टाइल्स लगी हुई हैं। होटल की एक एक चीज गोल्ड प्लेटेड है ताकि लोगों को हर तरफ सोना ही सोना नजर आए। खास बात ये है कि होटल के कर्मचारियों का ड्रेस कोड भी रेड और गोल्डन रखा गया है। होटल के वॉशरूम तक में टायलेट शीट, बाथटब, सिंक, शॉवर सभी गोल्ड प्लेटेड हैं। इस होटल में एक रात का किराया बीस हजार रूपये से शुरू होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.