रविवार, 5 जुलाई 2020

शौचालय निर्माण में धांधली पूर्ववत जारी

जहाँ एक तरफ लाकडाउन में अनलॉक 2 घोषित हुआ वही सुरु हुई धांधली बाजी


कड़ा कौशाम्बी। सिराथू तहसील के ब्लाक कड़ा अंतर्गत ग्राम औरेनी में शौचालय का निर्माण कार्य जोरो से चल रहा तो वही सैकड़ो शौचालय यूँ बन गए। पर उनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है सेक्रेट्री प्रधान व विभागीय लोगो के मिली भगत से रद्दी से रद्दी ईट व समग्री का इस्तेमाल निर्माण में किया जा रहा आखिर किसके इशारे पर बेखौफ़ हो कर सेक्रेटरी काम करवा रहे है ईटो को देख सबूत ऊपर फोटो में दरसरता हुआ देख सकते है।


जानकारी के मुताबिक कड़ा ब्लाक के औरेनी में शौचालय निर्माण में जमकर धांधली हो रही है। यही वजह है कि शौचालय बनाने के बाद भी लोग बाहर खुले में ही शौच जाना पसन्द करते है। क्योंकि जरूरत के अनुसार शौचालय नही बन रहे है अब शौचालय निर्माण में इस धांधली पर क्या कार्यवाही होती है यह भविष्य के गर्त में है।


 ज्ञानू सोनी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...