बुधवार, 15 जुलाई 2020

'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज हुआ

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘शकुंतला देवी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में विद्या बालन महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की अद्भुत प्रतिभा को दर्शाती नजर आएगी। ‘शकुंतला देवी’ फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अनगिनत उपलब्धियां प्राप्त करने वाली आकर्षक गणितज्ञ, शकुंतला देवी की भूमिका में विद्या बालन  इस बायोपिक में पहले कभी नहीं देखे गए सफर से रूबरू करवाती नजर आएंगी। शकुंतला देवी को लेकर कहा जाता है कि वह कैलकुलेटर से भी तेज थी और उनका दिमाग ह्यूमन-कंप्यूटर जैसा चलता था। विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में शकुंतला देवी अपने टैलेंट और मैथ्स से सबके होश उड़ा रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जितना गहरा रिश्ता शकुंतला का उनके मैथ्स के साथ है, उतना ही कमजोर परिवार के साथ। गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकीं शकुंतला देवी की इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटिड हैं।


शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) को अनु मेनन द्वारा निर्देशित किया गया है और इसका निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा किया गया है। 15 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। वही, भारत में प्राइम सदस्य और दुनिया भर के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में जनता 31 जुलाई से यह फिल्म देख सकते हैं। ‘शकुंतला देवी’ प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शो और फिल्मों में शामिल होगी। इनमें भारतीय फिल्म गुलाबो सीताबो (Gulabo Sitabo), पोनमगल वंधल और पेंग्विन, भारतीय निर्मित अमेज़न ओरिजिनल सीरीज जैसे कि ब्रीद: इन टू द शैडोज़, पाताल लोक, द फॉरगॉटन आर्मी- अजादी के लिये, चार और शॉट्स प्लीज सीजन 1 और 2, द फैमिली मैन, मिर्जापुर, इनसाइड एज सीजन 1 और 2, एवं मेड इन हेवेन शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...