देहरादून। कारगिल विजय दिवस पर रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी पार्क में बने कारगिल शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज प्रदेशभर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कोरोना वायरस को देखते हुए इस दौरान कई जगह सूक्ष्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो संदेश जारी कर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस के 21 साल पूरे हो गए हैं। उत्तराखंड का इतिहास रहा है कि जब भी देश को सैनिकों की जरूरत पड़ी तो यहां के सैनिकों ने सबसे पहले कदम आगे बढ़ाए हैं। उन वीरों का पराक्रम अदुभत था। ऐसी लड़ाई न पहले लड़ी गई थी और न भविष्य में लड़ी जा सकती है। उन्होंने कहा कि शहीदों की वीरांगनाओं और बच्चों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि सरकार उनके साथ है। वहीं, कारगिल विजय दिवस पर तीर्थनगरी और आसपास क्षेत्र में रहने वाले शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया गया। अमित ग्राम निवासी कैप्टन अमित सेमवाल की स्मृति में बनाए गए स्मारक पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। उनके पिता तारा दत्त सेमवाल सहित स्वजनों को स्थानीय नागरिकों ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। ऋषिकेश स्थित कारगिल शहीद मनीष थापा के स्मारक पर भी उनके स्वजनों ने स्थानीय नागरिकों सहित श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीद विकास गुरुंग के निवास क्षेत्र रुषा फार्म में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने उनके स्मारक पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ,उप प्रधान राजेश व्यास, महावीर उपाध्याय, मानवेंद्र कंडारी, विनोद, राजू थापा आदि ने वीर शहीदों को याद किया। वहीं डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इनकी शहादत की कहानी आने वाले भविष्य के लिए प्रेरणा का काम करेगी। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में जनपद का काफी योगदान रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.