हण्डिया के शहीद जवान नेबूलाल बिन्द की अन्तिम यात्रा में शामिल हुए एमएलसी रामवृक्ष
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर एम एल सी रामवृक्ष यादव कानपूर में शहीद हुए जवान नेबूलाल बिंद जी के गाँव भीटी हंडिया पहुंच कर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और दिवंगत पुलिस जवान को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।दुखी परिवार को सांत्वना देते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का सन्देश देते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया।कहा दुर्भाग की बात है की प्रदेश में अपराधियों को सरकारी संरक्षण होने की वजहा से आमजन के साथ साथ पुलिस जवान भी सुरक्षित नहीं हैं।कहा पुरा समाजवादी परिवार इस दुख की घड़ी में शहीद पुलिस जवानों के साथ खड़ा है।रामवृक्ष नवाबगंज के देवापुर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से दुखी परिवार को सांतवना देने भी गए मृतक के भाई राम गोपाल से मुलाक़ात कर दुख जताया।एम एल सी व पूर्व मंत्री रामवृक्ष यादव के साथ महावीर यादव,मो०शारिक़,सै०आबिद अली,नसीर उद्दीन राईन आदि ने शहीद पुलिस जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.