रविवार, 12 जुलाई 2020

शामलीः सन्नाटे में मिले 7 संक्रमित

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद में आज सात ओर कोरोना मरीज मिलने से हडकंप मच गया हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने इस की पुष्टि करते हुए बताया कि जनपद में आज सात ओर कोरोना मरीज मिले हैं। प्रशासन इनसे जुडे क्षेत्रों को सील कराने की कार्यवाही करा रहा है। इस बीच कोरोना संक्रमण को फैलने से रोके जाने के उददेश्य से जिले में रविवार को दूसरे दिन भी जरूरी सेवाओ को छोडकर अन्य सभी गतिविधियां पूर्ण रूप से बंद रखी गई। सवेरे दूध और दवा की दुकानों को खोला गया। जहां लोगों ने पहुंचकर खरीरदारी की। इसके अलावा पुलिस द्वारा दवा की दुकानों को छोडकर सभी दुकानों को बंद करा दिया गया। जिसके बाद शहर की सडकों पर सन्नाटा पसर गया। शहर के विभिन्न चौराहों तथा गलियों में पुलिसकर्मी तैनात रहे। अकारण आने वाले बाईक चालकों के चलान काटे गए और कई युवकों की जमकर खबर भी ली गई।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढते खतरे के मददेनजर पूरे प्रदेश में जरूरी सेवाओं को छोडकर अन्य सभी गतिविधियों पर 10 जुलाई शाम 10 बजे से 13 जुलाई सवेरे पांच बजे तक प्रतिबंध लगाया है। रविवार को दूसरे दिन शहर के बाजारों पूर्ण रूप से बंद रहे। सवेरे दूध और दवा की दुकानों को खोला गया था, जहां लोगों ने खरीदारी की, लेकिन बाद में दूध की दुकानों को भी बंद करा दिया गया, जिसके बाद शहर की सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा। रविवार को शहर के मौहल्ला कलंदरशाह, बडीआल जाटान, दयानंदनगर सहित विभिन्न स्थानों पर दुकानों को खोला गया था, लकिन पुलिस ने बल पूर्वक दुकानों को बंद कराया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने स्वयं जिले के बाजारों में दौराना किया और अकारण आने वाले लोगों पर कार्यवाही की भी गई। एसपी के आदेश पर जिलेभर में चेकिंग अभियान भी चलाया गया। जिसमें शहर के फव्वारा चौक, अजंता चौक, विजय चौक, शिव चौक, गुरूद्वारा तिराहा आदि स्थानों पर पुलिस ने अकारण आने वाले बाईक चालकों के चलान भी काटे। सीओ सिटी ने रात में लिया लॉकडाउन का जायजाः देर रात्रि सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर शहर का भ्रमण कर लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान अकारण घूमने वाले लोगों पर जुर्माना लगाते हुए वाहन चालकों के चलान काटे गए। गत रात्रि प्रभावी किये गये लॉकडाउन के मद्देनजर सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार ने शहर के विभिन्न चौराहों तथा गलियों का भ्रमण किया। जिसमें उन्होने शहर के बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, फव्वारा चौक, शिव चौक, अजंता चौक, विजय चौक, कलदरंशाह, पंसारियान, दयानंदनगर, माजरा रोड पर पुलिसकर्मियों को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रात्रि मे अकारण सडकों पर घूमने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया, जबकि वाहन चालकों के चलान भी काटे गए। उन्होने लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने तथा घरो में सुरक्षित रहने की अपील की। मौके पर उन्होने पुलिसकर्मियों को भी कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए ड्यूटी के दौरान फेस कवर एवं फेस शील्ड का इस्तेमाल करने का आहवान किया। शामली में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहतः गत शनिवार की मध्य रात शुरू हुई बारिश रविवार दोपहर तक होती रही। जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। वहीं, बारिश से किसानों की ज्वार, गन्ना और धान की फसल को लाभ पहुंचा है। दोपहर बाद धूप निकली, लेकिन उसके बाद बादल छा गए। दिनभर मौसम सुहावना बना रहा, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। दिन का पारा एक डिग्री और रात का पारा दो डिग्री में गिरावट दर्ज की गई। गत शनिवार मध्य रात्रि के बाद मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया था। रात बादल की गर्जनाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। रविवार को दोपहर तक बारिश होती रही। बारिश बंद होने के बाद धूप निकलनी शुरू हो गई। दोपहर के समय धूप से उमस भरी गर्मी रहने से लोग हाल-बेहाल रहे। लेकिन बाद में दोबारा आसमान में बादल छा गए और दिनभर मौसम खुशगवार बना रहा। पिछले 24 घंटे में बारिश के बाद दिन का पारा एक डिग्री और रात का पारा दो डिग्री में गिरावट दर्ज की गई। रविवा को दिन का पारा 36 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने से मौसम सुहावना रहा। बारिश के बाद किसानों की ज्वार, गन्ना, और धान की फसल को लाभ पहुंचा है। जिससे किसानों को राहत मिली है। किसानों का कहना है कि बारिश फसलों के लिए लाभप्रद है, जिससे फसलों को लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा पिछले दो दिनों से जारी बूंदा बांदी के मौसम में ठंडक पैदा हो गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...