शनिवार, 18 जुलाई 2020

शामलीः 40 संक्रमित मिलने से सनसनी

शामली में फूटा कोरोना बम, 40 पॉजिटिव मिलने से सनसनी


भानु प्रताप उपाध्याय


छह, आठ वर्ष के दो बच्चों समेत शहर के 22 लोग पॉजिटिव
शहर के जैन स्ट्रीट के 13 और जवाहर गंज मंडी में आठ मिले


शामली। जनपद में एक ही दिन में रिकार्ड 40 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोेर्ट आने से कोरोना बम फूट पड़ा। एक साथ 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना से लोगों में सनसनी फैल गई। सर्वाधिक शामली शहर के 22 पॉजिटिव में छह और आठ वर्ष के दो बच्चों और दर्जन भर महिलाएं शामिल है। 22 में 13 शहर के जैन स्ट्रीट और 8 मंडी जवाहर गंज के पॉजिटिव है, जबकि एक शहर के नौकुआं निवासी युवक पॉजिटिव है।थाना भवन के पांच, कांधला के नौ, कैराना के दो तथा झिंझाना के गांव खानपुर कलां निवासी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। सभी पॉजिटिव को कोविड-19 भेजने के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। कोविड-19 अस्पताल से चार लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जनपद में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। अधिकांश पॉजिटिव पहले से ही भर्ती मरीजों के क्लोज कांटेक्टस है।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शनिवार को मेडिकल कॉलेज से आई 414 कोरोना जांच की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें से 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है, जिनमें एक ट्रू-नेट पॉजिअिव शामिल है। जबकि 374 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। डीएम ने बताया कि 40 पॉजिटिव में शहर के जवाहर गंज मंडी से 08, जैन स्ट्रीट से 13 तथा नौकुआं रोड से 01, झिंझाना के गांव खानपुरकलां से 01, थानाभवन से 05, कांधला से 09 पॉजिटिव, कैराना के मोहल्ला गुम्बद निवासी दो सगे भाईयों की पॉजिटिव की रिपोर्ट के अलावा एक 01 व्यक्ति की रिपोर्ट ट्रू-नेट से पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि चार लोगों को कोविड-19 से उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 40 नये पॉजिटिव मिलने और 04 डिस्चार्ज होने के बाद जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 95 हो गई है। डीएम ने बताया कि सभी नये पॉजिटिव को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। जहां नये मरीज मिले हैं कुछ स्थानों पर पहले से ही हॉटस्पॉट एवं सीलिंग की हुई, कुछ स्थानों सैनेटाइजेशन व हॉटस्पॉट की सीलिंग कराई जाएगी।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...