शनिवार, 18 जुलाई 2020

सेवा बहाली के लिए मंत्रिमंडल की जरूरत

काठमांडू। नेपाल सरकार अगले महीने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बहाल करने पर विचार कर रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश तेजी से प्रगति कर रहा है। पर्यटन मंत्रालय प्रायोगिक तौर पर पांच अगस्त से घरेलू और 17 अगस्त से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बहाल करने पर काम कर रहा है। मंत्री योगेश भट्टराई के एक करीबी अधिकारी ने कहा कि पहले चरण में राजधानी काठमांडू से विमान सेवाएं बहाल की जाएंगी। विमान सेवाएं बहाल करने के लिए मंत्रिमंडल के फैसले की जरूरत होगी। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए नेपाल सरकार ने मार्च के तीसरे सप्ताह में हवाई यात्राओं पर रोक लगा दी थी। हालांकि वापसी और मेडिकल उपकरणों के लिए चार्टर्ड विमान संचालित होते रहे। विमान सेवाएं बहाल होने से महामारी के कारण संघर्ष कर रहे देश के पर्यटन उद्योग को बल मिलने की उम्मीद है।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...