शनिवार, 25 जुलाई 2020

सटोरियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

अतुल त्यागी


क्रिकेट सटोरियों के पर कुतरने की तैयारी


हापुड़। आईपीएल क्रिकेट मैच शुरु होने से पहले ही पुलिस ने क्रिकेट सटोरियों के पर कुतरने की तैयारी शुरु कर दी है।
पुलिस ने हापुड़ कोतवाली व थाना हाफिजपुर में दर्ज क्रिकेट सटोरियों की कुंडली खंगालनी शुरु कर दी है कि कौन-कौन क्रिकेट सटोरिया कब-कब जेल गया और वर्तमान में मुकद्दमों का स्टेटस क्या है। इसके अतिरिक्त किस-किस सटोरिएं ने गठजोड़ करके गिरफ्तारी से बच गया और जमानत पा ली।
बता दें कि हापुड़ के कुख्यात क्रिकेट सटोरियों ने लोगों को धोखा देकर अथाह सम्पत्ति का साम्राज्य स्थापित किया है और कई परिवारों को बर्बाद किया है तथा कई लोग आत्महत्या कर चुके है।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...