बुधवार, 15 जुलाई 2020

संगठन ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जिला संगठन आयुक्त ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया


रतन सिंह चौहान
पलवल। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिजोपुर के दसवीं कक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत ने विद्यालय के प्रतिभावान बिपाशा संजीदा अंजलि शाहीन रोमाना इरफाना सोनम शबीना आबिदा अतेह मोहम्मद आदि विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह तथा स्टेशनरी प्रदान करके सम्मानित किया तथा इसी प्रकार बेहतरीन प्रदर्शन करने का आह्वान किया इस अवसर पर विद्यालय के मुखिया राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय कुछ वर्ष पूर्व ही सीनियर सेकेंडरी बना लेकिन अध्यापकों की कमी के चलते विद्यालय का परिणाम अच्छा नहीं आ रहा था अगस्त माह में स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत जब अध्यापकों की कमी पूरी हुई तो सभी अध्यापकों ने मिलकर विद्यालय की परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए अभिभावक तथा विद्यार्थियों से तालमेल किया अतिरिक्त कक्षाएं लगाई गई तथा  निजी विद्यालयों की तर्ज पर विभिन्न घरेलू परीक्षाओं का आयोजन करके विद्यार्थियों के मनोबल को उठाया गया जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय का परीक्षा परिणाम 5 प्रतिशत से से 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है। विद्यालय के 29 विद्यार्थियों में से 22 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे इस अवसर पर सीआरसी मुखिया प्रधानाचार्य सतीश चौधरी द्वारा विजेंद्र अकील निशा कुसुम दिनेश रतिराम अजय पाल विनोद धीरेंद्र आदि विद्यालय के प्रवक्ताओं को बधाई दी तथा कर्तव्य परायणता तथा प्रयासरत रहने का संदेश दिया।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...