शनिवार, 18 जुलाई 2020

संचारी रोगों के विरुद्ध स्वच्छता-अभियान

बड़े स्तर पर संचालित किया जा रहा है विशेष सफाई अभियान


बिसरख ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बादलपुर में स्वछता टीम विशेष सफाई अभियान संचालित करते हुए


विजय भाटी


गौतम बुध नगर। वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के द्वारा संपूर्ण जुलाई माह के अंतर्गत विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को जनपद में जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में लगातार मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं उनकी स्वछता टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एक और जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विशेष सफाई अभियान संचालित करते हुए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि सभी ग्रामीणों को वेक्टर जनित बीमारियों एवं कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस श्रृंखला में आज बृहद स्तर पर अभियान संचालित करते हुए ब्लॉक बिसरख के ग्राम बादलपुर में स्वच्छता के लिए विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...