साइबर हमलों को लेकर यूरोपीय संघ ने लिया है एक्शन
रूस, चीन, उत्तर कोरिया को हमले का बताया जिम्मेदार
मास्को/बिजिंग/ प्योंगयांग। साइबर हमलों को लेकर यूरोपीय संघ ने एक्शन लिया है।यूरोपीय संघ ने साइबर पाबंदी लगाते हुए रूस, चीन और उत्तर कोरिया को आड़े हाथों लिया है। संघ ने रूसी सैन्य एजेंटों, चीनी साइबर जासूसों और उत्तर कोरियाई फर्म सहित संगठनों पर कई आरोप लगाए हैं।
यूरोपीय संघ ने छह लोगों और तीन समूहों पर प्रतिबंध लगाए हैं, जिसमें रूस के जीआरयू मिलिट्री इंटेलिंजेंस एजेंसी भी शामिल है। यूरोपीय संघ के मुख्यालय की तरफ से जारी बयान में रैनसवेयर, मालवेयर और साइबर जासूसी के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया है।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने गुरुवार को कहा कि प्रतिबंध के तहत यात्रा पर बैन, संपत्ति जब्त किए जाने का प्रावधान है। इसके तहत आरोपी लोगों और संस्थाओं को धन न मुहैया कराने का प्रावधान है। इस मामले में उन चार रूसी लोगों की पहचान की गई है जो जीआरयू के सदस्य हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.