रविवार, 19 जुलाई 2020

सड़क हादसे में 7 की मौत, 40 घायल

लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे  पर कन्नौज के सौरिख में  रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 40 से अधिक घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे के आसपास हुई है। बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट डबल डेकर बस ने एक्सप्रेस वे पर खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस और कार दोनों एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरे। इस दुर्घटना में  पांच लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि यह दुर्घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के कट नंबर 148 पर हुई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया गया। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बताया गया कि एक्सप्रेस वे के किनारे रहने वाले लोगों ने सुबह जबरदस्त आवाज सुनी जिसके बाद वह लोग भागकर एक्सप्रेस वे की तरफ आए। यहां बस और कार नीचे खाई में गिरी हुई थी। स्थानीय लोगों ने बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना पर पुलिस ने क्रेन मंगवा कर बस को सीधा किया और उसमें फंसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...