मंगलवार, 28 जुलाई 2020

रूस में संक्रमितों का आकड़ा 8 लाख

मॉस्को। रूस में कोरोना के संक्रमण के पांच हजार से ज्यादा नए मामलों के साथ, कुल संक्रमितों की संख्या आठ लाख का आंकड़ा पार चुकी है। रूस में एक दिन में कोरोना के 5,395 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही देश में कुल आंकड़ा 8,23,515 हो गया है। इसके अलावा 24 घंटों में 150 लोगों की मृत्यु इस वायरस के कारण हो चुकी है जिसके बाद, अब तक कुल 13,504 लोगों की जान जा चुकी है।


जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 64 लाख तक पहुंच गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,64,09,902 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना के कारण 6,52,531 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 42,88,012 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 1,48,009 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अमेरिका के बाद ब्राजील ऐसा देश है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी ज्यादा है और तीसरे स्थान पर भारत है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। शहर के निकटवर्ती गांव पचैंडा कलॉ में आज 34वें विशाल दंगल और रागि...