शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

रिकॉर्डः लखनऊ में मिले 308 संक्रमित

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज राजधानी में तीन सौ से अधिक पाॅजिटिव मिले हैं। कोरोना लगातार लखनऊ पर कहर बनकर टूट रहा है। केजीएमयू में भर्ती पूर्व मंत्री घूरा राम की भी कोरोना से मौत होने की खबर है तो लोकभवन में स्थापित सीएम के सोशल मीडिया के दो कर्मचारियों के भी पाॅजिटिव होने की पुष्टि के बाद सभी कर्मचारियों को वर्क फार्म होम पर भेजने के बाद कार्यालय को सैनेटाइज कराया गया है।
राजधानी लखनऊ में जहां आज 308 पाॅजिटिव पाए गए, वहीं अब तक 43 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तो प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,083 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं जबकि प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक हजार पार करके 1,046 पर पहुंच गया है। 15,273 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमितों की दिन पर दिन बढ़ रही संख्या पर चिंता जाहिर की है। केजीएमयू में भर्ती बलिया से चार बार के विधायक रहे पूर्व मंत्री घूरा राम की मृत्यु हो गई, उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। केजीएमयू के ही कोरोना वार्ड में भर्ती इंदिरानगर निवासी 18 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई। लखनऊ में कोरोना से अब तक 43 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लखनऊ के 68 नए क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है। वहीं 56 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया।
लखनऊ में आज मिले पाॅजिटिव में इंदिरानगर के 10, गोमतीनगर विस्तार के 3, विकासनगर के 3, आशियाना के 8, निरालानगर का 1, कैंट के 4, मॉडल हाउस के 2, अलीगंज के 12, कल्याणपुर के 2, राजेंद्रनगर के 3, सुल्तानपुर रोड का 1, उदयगंज का 1, खदरा के 2, रिवर बैंक कॉलोनी का 1, लालकुआं के 2, मानस नगर के 2, चिनहट के 4, हजरतगंज के 4, जानकीपुरम के 4, अलीगंज के 11, उतरेठिया का 1, फैजाबाद रोड के 2, राजाजीपुरम के 5, बालागंज के 3, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड के 5, आलमबाग के 5, एआईएम रोड के 2, सीतापुर रोड के 3, पुराना हैदराबाद का 1, रायबरेली रोड के 2, कल्याणपुर के 4, गोमतीनगर के 9, पूरब गांव का 1, पीरनगर के 3, मेहंदीगंज का 1, मवैया का 1, सुशांत गोल्फ सिटी के 2, गुडंबा के 3, वृंदावन के 2, हुसैनाबाद का 1, कैसरबाग का 1, ठाकुरगंज के 2, सुंदरबाग का 1, शारदा नगर का 1, टिकैतगंज का 1, चौक के 4, कृष्णानगर के 3, पारा के 4, मोहनलालगंज के 3 एवं मड़ियांव के 4 पाॅजिटिव शामिल हैं।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...