शैलेद्र पाठक
बिलासपुर। कर्नाटक से पकड़ कर लाए गए दुष्कर्म के आरोपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। यहां तक सिविल लाइन थाना को सील कर तारबाहर थाने से कामकाज निपटाया जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित आरोपी को जेल भेज दिए जाने की वजह से रिपोर्ट आने के बाद अब जेल महकमा उठाए जाने वाले कदम को लेकर पशोपेश में है।
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना में दर्ज दुष्कर्म के मामले में आरोपी को पुलिस कर्नाटक के मैसूर शहर से पकड़कर लाई। लाने के बाद कराए गए जांच में आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी वजह से सिविल लाइन थाने के तमाम कर्मचारियों का अब कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है, वहीं थाने को सील कर अब तारबाहर थाने से कामकाज निपटाया जा रहा है। इस मामले में बिलासपुर एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसको तत्काल कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर थाने को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है। थाना प्रभारी सहित सभी स्टाफ का सेम्पल लिया जा रहा है। सभी को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
जेल महकमे की बढ़ी परेशानी
इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि आरोपी को लाने के बाद जेल भेज दिया गया था, जहां न जाने कितने लोग आरोपी की वजह से कोरोना संक्रमित हुए होंगे। बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से बिलासपुर केंद्रीय जेल में पहले ही मुलाकातों को बंद कर दिया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमित आरोपी के जेल में दाखिल होने से बचाव की यह तरकीब भी फेल हो चुकी है, ऐसे में जेल प्रशासन आगे क्या कदम उठाता है, इस पर लोगों की निगाहें हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.