रविवार, 19 जुलाई 2020

रेलवे ने वेटिंग का लफड़ा किया खत्म

कविता गर्ग


नई दिल्ली। अगर आप ट्रेनों से अक्सर यात्रा करते हैं और कन्फर्म टिकट न मिलने से परेशान रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे यात्रियों को कन्फर्म टिकट देने के लिए प्लानिंग कर चुका है. रेलवे ने तीन साल का प्लान तैयार किया है। इस प्लान के पूरा होने पर यात्रियों को 24 घंटे में कभी भी कन्फर्म टिकट मिल सकेगी। आप IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in के जरिए या किसी टिकट काउंटर पर जा कर कन्फर्म टिकट ले सकेंगे।


रेलवे की प्लानिंग के मुताबिक दिल्ली  से मुंबई और दिल्ली से हावड़ा रूट पर सबसे पहले यात्री ट्रेनों से वेटिंग लिस्ट खत्म किए जाने का प्लान है। इन रूटों पर पर यात्रियों को किसी भी समय कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। अगले तीन सालों में इन रूटों पर कन्फर्म टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।


रेलवे 2021 दिसम्बर तक डीएफसी कॉरीडोर को पूरी तरह से बना कर तैयार करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। इस कॉरीडोर के बनने के बाद सभी मालगाड़ियां इसी कॉरीडोर पर चलेंगी। इससे रेलवे के सामान्य नेटवर्क पर और ज्यादा यात्री ट्रेनों को चलाया जा सकेगा। उम्मीद की जा रही है कि डीएफसी के बन जाने के बाद रेलवे की ट्रांसपोर्टेशन क्षमता तीन से चार गुना तक बढ़ जाएगी। ऐसे में यात्रियों को ज्यादा ट्रेनें चला कर कन्फर्म सीट दी जा सकेगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक आने वाले समय में रेलवे यात्रियों की मांग के आधार पर ट्रेनें चलाने की स्थिति में होगा।


रेलवे बड़े पैमाने पर प्राइवेट ट्रेनें चलाने की तैयारी भी कर रहा है। ये ट्रेनें यात्रियों की मांग के आधार पर चलायी जाएंगी। इस ट्रेनों के चलते भी रेल यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सकेगा।


भारतीय रेलवे ने कोविड महामारीके चलते ट्रेनों को बंद किए जाने का फायदा उठाते हुए देश में बड़े पैमाने पर अपने रेल नेटवर्क को बेहतर बनाने का काम किया है। रेलवे ने मार्च 2025 तक देश के सात सबसे व्यस्त रहने वाले रूटों को सेमी हाई स्पीड रूट में बदलने का टार्गेट तय किया है। वहीं रेलवे इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है कि रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को मांग के मुताबिक कन्फर्म सीट दी जा सके।


रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे स्वर्णिम चतुर्भुज और उससे जुड़ी रेल लाइनों और दिल्ली से गुवाहाटी समेत 11.295 किलोमीटर की हाई स्पीड लाइनें को मार्च 2025 तक इस तरह डेवलप किया जाएगा कि इन लाइनों पर ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलायी जा सकें। इन रेल लाइनों पर रेलवे का 60 फीसदी से अधिक ट्रैफिक चलता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...