शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

रेलवे के निजीकरण के विरुद्ध प्रदर्शन

रेलवे के निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी विरोध दिवस पर सीटू रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन ।


पंकज कपूर


देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा रेलवे को नीजि हाथों मे बेचने के विरोध मे सीटू ने आज राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के अवसर देहरादून रेलवे स्टेशन पर निजीकरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा मोदी सरकार से रेलवे के निजीकरण के फैसले वापस लेने की मांग ।इस अवसर स्टेशन निदेशक  गणेश ठाकुर  के माध्यम से प्रधानमन्त्री भारत सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।ज्ञापन मे कहा गया है कि जहाँ निजीकरण से किराऐ भारी बृध्दि होगी तथा कर्मचारियों की नई भर्ती होने के बजाय कार्यरत कर्मचारियों की छटनी होगी वहीं देश का मजबूत परिवहन माध्यम कमजोर होगा तथा बडे बडे घरानों का लूट का अढ्ढा बनेगा ।ज्ञापन मे इस जनविरोधी फैसले को वापस लेने की मांग की ।
इस अवसर सीटू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र नेगी ,सीटू सचिव लेखराज ,रामसिंह भण्डारी ,भगवन्त पयाल उपाध्यक्ष ,एच के मिश्रा  ,रविन्द्र नौडियाल शिवादुबे ,इन्दुनौडियाल ,राजेन्द्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,अर्जुन रावत , ,मिथलेश कुमार ,मनीष जैन ,लक्ष्मी जोशी मामचंद आदि बडी संख्या मे सीटू से जुड़े लोग शामिल थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...