नरेश गुप्ता
पीएम के काशी के राजातालाब में पहले सेनेटरी पैड बैंक का हुआ शुभारंभ
आशा ट्रस्ट के सहयोग से इस दंपति ने अपने शादी के सालगिरह पैड बैंक खोल कर मनाया
वाराणसी/ रोहनियां/राजातालाब। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पहले सेनेटरी पैड बैंक का शुभारंभ राजातालाब में मंगलवार को आराजी लाइन की ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने फिता काटकर किया। आशा ट्रस्ट के सहयोग से रेड ब्रिगेड ट्रस्ट द्वारा इस बैंक की स्थापना की गई है। ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने कहा कि ट्रस्ट कई वर्षों से समाज में अपना योगदान दे रहा है। इस तरह के प्रयास से नारी शक्ति का उद्धार होगा। गरीब महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा। पैड बैंक के संचालन की जिम्मेदारी स्वैच्छिक सेवा प्रदाता शिक्षिका पूजा गुप्ता ने लिया है बताया कि आज हमारी शादी की छठवीं सालगिरह के अवसर पर उक्त सेनेटरी पैड बैंक खोलने का मकसद गरीब महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। आशा ट्रष्ट और रेड ब्रिगेड ट्रस्ट द्वारा लॉकडाउन से ही स्वयं अपने घर पर रहकर हस्त निर्मित मास्क बनाने के साथ ही खाद्य सामग्री भी हजारो जरूरतमंद लोगों में बांटे हैं। उद्घाटन के दौरान रेड ब्रिगेड ट्रस्ट की सदस्य नग्मे इरम खान ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने भी ट्रस्ट की ओर से की गई पहल की सराहना करते हुए नारी सशक्तीकरण की दिशा में सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि आज की नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। जरूरत है तो उन्हें उचित मंच और प्रोत्साहन देते रहने की।
जरूरतमंद महिलाओं को उपलब्ध कराएंगे पैड: पैड बैंक संचालिका पूजा गुप्ता का कहना है कि इस बैंक के माध्यम से जिले भर में ऐसी जरूरतमंद महिलाओं, युवतियों तक सेनेटरी पैड नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। इसके लिए ट्रस्ट की ओर से हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 9336617112 जारी किया गया ताकि पढ़ी लिखी महिलाएं और युवतियों टेलीफोनिक माध्यम से सेनेटरी पैड की मांग कर सकें। नग्मे इरम खान ने कहा कि ये कदम उनकी साफ-सफाई के लिए है. अलग अलग क्षेत्रों में सक्रिय जागरुक महिलाओं ने मिलकर इस पैड बैंक की शुरुआत की है। इस बैंक से ग़रीब और ज़रूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड मुफ़्त में दिए जाएंगे यहां से लड़कियों को फ्री में नैपकिन दिया जाएगा। आशा ट्रस्ट के वल्लभाचार्य पांडे ने बताया कि इस तरह का दस और पैड बैंक वाराणसी जिले में और खोला जाएगा। हमारी कोशिश हैं कि आसपास के अन्य जिलों में भी इसी तरह का पैड बैंक खोला जाएगा। सामान्य परिवारो के लड़कियों, महिलाओं व बच्चियों को 5 रुपये में चार नैपकिन दिए जाएंगे। कार्यक्रम में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख अजय पटेल, नग्मे इरम खान, पूजा गुप्ता, प्रियंका भारती, प्रिया राय, राजकुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद थे सभी ने पूजा गुप्ता और राजकुमार गुप्ता के शादी की सालगिरह की बधाई और शुभकामनाएं भी दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.