बुधवार, 15 जुलाई 2020

प्रशासन से बैरिकेटिंग खोलने की अपील

पूरामुफ्ती मनौरी मुख्य मार्ग में बैरिकेटिंग खुलवाने के लिये मनौरी बाजार व कई गाँव के लोगो की जिला प्रशासन से अपील


मनौरी कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थानांतर्गत मनौरी बाजार में कोरोना संक्रमित की बढ़ती संख्या को देखते हुए कौशाम्बी जिलाधिकारी ने 14 दिन के लिए सीज़ कराने का आदेश दिया। बाजार की सभी दुकानों पूर्ण रूप से बन्द कराने और मनौरी बाजार को चारों तरफ से बैरिकेटिंग कराने का भी आदेश दिया गया। सभी मुख्य मार्ग बन्द होने से मनौरी बाजार के ग्रामीणों में दहशत , ग्रामीणों का कहना है कि अगर किसी की तबियत खराब हो जाय तो इलाज़ कराने किस मार्ग से जाएगा, बैरिकेटिंग इतनी तगड़ी है कि मोटर सायकिल भी नही निकल सकती। मुख्य मार्ग पर बैरिकेटिंग होने पर मनौरी बाजार में सब्जी वाले, दूध वाले, गैस सिलेंडर डिलेवरी वाले आदि लोगो का बाजार में प्रवेश नही मिल पा रहा है।


जबकि मनौरी बाजार के सभी व्यापारी जिला प्रशासन के निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए अपनी दुकानें बन्द करके अपने घर के अंदर रह रहे है। अगर जल्द ही मुख्य मार्गों से बैरिकेटिंग नही हटाई गई तो बाजार में खाने पीने की काफी दिक्कत के साथ ही और परेशानी झेलनी पड़ेगी। मनौरी बाजार से लगे और भी गाँव मनौरी गाँव, मरदान पुर, जनका, मीरपर असरापुर, चिल्ला शाहबाज़ी, रतगहा, पुरैनी भी इन्ही परेशानियों से जूझ रहे है और जिला प्रशासन से अपील किये है कि मुख्य मार्ग की बैरिकेटिंग को खोला जाय।


रिपोर्ट : -राकेश कुमार केशरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...