17 पंचायतों के शहीदों के पैतृक गांव के शिक्षण संस्थानों के नाम शहीदों के नाम पर परिवर्तित करने का प्रस्ताव आयाः उपायुक्त
रतन सिंह चौहान
पलवल। जिला पलवल में 17 ग्राम पंचायतों से शहीदों के पैतृक गांव के सरकारी शिक्षण संस्थानों का नाम परिवर्तित कर शहीदों के नाम पर करने का प्रस्ताव संबंधित ग्राम पंचायतों से प्राप्त हो चुके है।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि गांव रतिपुर के राजकीय उच्च विद्यालय रतिपुर का नाम शहीद लांस नायक मनोहर लाल, गांव सैलोटी के राजकीय उच्च विद्यालय का नाम सिपाही प्रेमराज, गांव बहरौला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम सिपाही लायकराम, भुलवाना गांव के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का नाम हवलदार शमशेर सिंह, बिघावली गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम हवलदार रामबाबू व राजकीय प्राथमिक पाठशाला का नाम लांस नायक अमरचंद, गांव मानपुर के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय का नाम सिपाही मंगलराम, गांव स्यारौली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम सिपाही फतेहसिंह, गांव बमारियाका के राजकीय प्राथमिक पाठशाला का नाम सिपाही खुशयाल सिंह, गांव मीरपुर कौराली के राजकीय उच्च विद्यालय का नाम नायब सूबेदार धर्मबीर, गांव छपरौला के राजकीय उच्च विद्यालय का नाम हवलदार सुरेशचंद, गांव सोफ्ता के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम लांस नायक जाकिर हुसैन, गांव बडौली के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का नाम लांस नायक राजबीर सिंह, गांव बलई के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम कांस्टेबल रामदेव सिंह, गांव टीकरी गुर्जर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम नायक रमेशचंद, गांव रायपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का नाम लांस नायक श्रवण कुमार, हथीन के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का नाम नायक राजेंद्र सिंह के नाम पर रखने के लिए ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।
शहीदों के नाम पर उनके पैतृक गांव के सरकारी शिक्षण संस्थानों के नाम परिवर्तित करने के संबंध में उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे इसकी पालना रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि सेना के युद्ध व विभिन्न ऑपरेशन में जिला के 39 शहीदों को शहादत प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ। जिला सैनिक एवं अद्र्धसैनिक कल्याण विभाग, जिला के सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकरी व नगर परिषद एवं पालिकाओं से प्राप्त विवरण के अनुसार 20 शहीदों के नाम पर उनके पैतृक गांव व शहर के सरकारी व सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के नाम पहले ही परिवर्तित किए जा चुके हैं तथा 19 शहीदों के नाम पर परिवर्तित करने शेष हैं, जिनमें से अब 17 शहीदों के नाम पर शिक्षण संस्थानों के प्रस्ताव ग्राम पंचायतों से प्राप्त हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि सेना के किसी भी युद्ध व विभिन्न ऑपरेशन में शहादत प्राप्त करने वाले शहीदों को सम्मान प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा उनके पैतृक गांव व शहर के सरकारी एवं सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान का नाम संबंधित ग्राम पंचायत तथा शहरी स्थानीय निकाय द्वारा प्रस्ताव पारित करने उपरांत शहीद के नाम पर परिवर्तित करने हेतु जिला उपायुक्त को प्राधिकृत किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.