कोरोना मरीज़ो की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए प्रदेश सरकार
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। कोरोना मरीज़ों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने खौफ के साए मे जी रहे प्रदेशवासियों की परेशानी को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की मांग प्रदेश सरकार से की। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ ने कहा जब लॉकडाउन लगाने की ज़रुरत नहीं थी तब लॉकडाउन लगाकर लोगों की कमर तोड़ दी गई और जब ज़रुरत है की लॉकडाउन होना चाहिये तो केन्द्र व प्रदेश सरकार खामोश रहकर लोगों को दहशत में रखने का काम कर रही है।
अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान ने बढ़ते कोरोना संकट से लोगों को उबारने के लिए प्रदेश सरकार से यह मांग की के प्रदेश सरकार फिर से लॉकडाउन लगाने की घोषणा करे।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैफ फरीदी ने आम जनमानस की आवाज़ को उठाते हुए कहा की लोग आए दिन शहर के इलाकों को सील्ड करने से ऐसे ही घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और लोगों का यही कहना है की अब ज़रुरत है की लॉकडाउन लगाया जाए।
छात्र सभा के निर्वतमान कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष आक़िब जावेद ने छात्रों का मुद्दा उठाते हुए कहा की छात्रों को कोरोना का डर समाया हुआ है।पठन पाठन ठप है।ज़यादातर छात्र अपने घरों को लौट चूके हैं कोरोना वॉयरस की स्थिती भयावह हो चूकी है ऐसे हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश सरकार से मांग करते हैं की लॉकडाउन फिर से लगाया जाए।
महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने कहा की इस वक़्त देश के हालात बहुत बुरे हैं ।देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या ७ लाख के पार हो चुकी है वहीं उत्तर प्रदेश के आंकड़े भी भयावह स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं।प्रयागराज शहर का ज़्यादातर इलाक़ा कोरोना मरीज़ों के बढ़ते प्रभाव से ग्रस्त होने के कारण सील्ड किया गया है।व्यापार पुरी तरहा से ठप पड़ा है।ऐसे में लॉकडाउन लगाना नितांत आवश्यक है।ऐसे में समाजवादी पार्टी चाहती है की प्रदेश सरकार दहशत में दिन रात गुज़ार रहे लोगों को राहत देते हुए एक बार लॉकडाउन फिर से लगाए।सिविल लाईन्स कैम्प कार्यालय पर बैठक में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, छात्र सभा के पदाधिकारीयों के साथ सिविल लाईन्स के तमाम व्यापारीयों ने भी मांग का समर्थन करते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की समाजवादी पार्टी की मांग का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।सभी ने बैठक में भाग लेते हुए प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की।बैठक में मो०शारिक़,शाहिद प्रधान,सैफ फरीदी,सै०मो०अस्करी,आक़िब जावेद खान,डा०सरताज आलम,नसीरउद्दीन राईन,मो०अज़हर,साहब खान,युसूफ बेग,अली हैदर,सूफी हसन,आमिर हैदर,निराले,सौरभ शर्मा,प्रिन्स कुमार गोलू,मनोज वर्मा,रामबाबू जायसवाल,शुभम गुप्ता,आशीष यादव,रमीज़ अहसन,शहनवाज़ अहमद,मो०हमज़ा,अब्दुल अहद,शुभम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.