नई दिल्ली। कोरोना महामारी के महासंकट के बीच लगभग तीन महीने बाद देश से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। भारत ने फ्रांस और अमेरिका के साथ इसे लेकर द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत शुक्रवार से भारत और अमेरिका के बीच वहीं 18 जुलाई से भारत और फ्रांस के बीच अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
हरदीप पुरी ने बताया कि अमेरिकी एयरलाइंस 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच भारत के लिए 18 विमान संचालित करेगी। एयर फ्रांस 18 जुलाई से एक अगस्त के बीच दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के लिए और इन शहरों से वापस फ्रांस के लिए 28 उड़ानों का संचालन करेगी। जर्मनी की एयरलाइंस से भी कहा है कि भारत के लिए उड़ानें शुरू करें। वहां की लुफ्थांसा एयरलाइंस से करार लगभग हो चुका है।कोरोना वायरस के बीच ही एक निश्चित संख्या में घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू हो चुकी हैं। पुरी ने कहा कि दिवाली तक घरेलू उड़ानों की संख्या कोरोना से पहले के स्तर के 60 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.