शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

पौधारोपण के साथ-साथ बाग का व्यापार

बागवानी विभाग हरियाणा के मिशन निदेशक डा. भगत सिंह सहरावत ने जिले के गांव कलसाडा में पौधा रोपण कर बाग लगाने के कार्य का किया शुभारंभ


रतन सिंह चौहान
पलवल। हरियाणा के बागवानी विभाग के मिशन निदेशक डा. भगत सिंह ने शुक्रवार को जिला पलवल के गांव कलसाडा के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में फलदार पौधे का पौधारोपण कर बाग लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस वर्ष जिला पलवल में 5 हजार एकड में अमरूद, नींबू वर्गीय पौधे, बेर व अनार के पौधे लगवाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत बागवानी विभाग किसानों को निशुल्क पौधे उपलब्ध करवा रहा है। इसके अतिरिक्त यदि कोई किसान अपने स्तर पर राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विश्वविद्यालय अथवा किसी सरकारी संस्था से उपरोक्त पौधे खरीदकर लगाता है तो मिशन के तहत बागवानी विभाग द्वारा निश्चित किए गए रेट जोकि अमरूद के लिए 4 हजार 600 रुपए प्रति एकड, नींबू वर्गीय पौधो के लिए 4 हजार 800 रुपए प्रति एकड, बेर के लिए 3 हजार 400 रुपए प्रति एकड व अनार के लिए 6 हजार 360 रुपए प्रति एकड के आधार पर योग्य किसानो को भुगतान उनके खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से कर दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को एक प्रार्थना पत्र, खेत की फर्द (छ: महीने से पुरानी ना हो), आधार कार्ड की कापी, बैंक विवरण की कापी जोकि सभी किसानों द्वारा स्वयं सत्यापित होने चाहिए सम्बन्धित जिला उद्यान अधिकारी को जमा कराने होगें।
डा. सहरावत ने बताया कि आने वाले दिनों में जिला पलवल में स्थित एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र होडल में भी फलदार पौधों की पौध को तैयार करने का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा, जिससे किसानों को पौध हेतू दूर नहीं जाना पडेगा। इस अवसर पर डा. भगत सिंह ने स्कूल के लिए एक लाईब्रेरी की आधारशिला भी रखी।
           डा. अब्दुल रज्जाक जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत भी किसानों को धान की फसल के स्थान पर बागवानी फसल जैसे मिर्च, टमाटर, भिंडी, प्याज, गोभी, खीरा आदि सब्जियों के संकर बीज राष्ट्रीय बीज निगम से खरीदकर कास्त करता है तो उस पर 8 हजार रुपए प्रति एकड के हिसाब से अनुदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर फ्री-लांस काउन्सलर नीलू सिंह सहरावत, जिला उद्यान अधिकारी डा. अब्दुल रज्जाक, जिला बागवानी सलाहकार डा. कृष्ण कुमार, किसान क्लब पलवल के चैयरमैन बिजेन्द्र सिंह दलाल, हथीन के खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल गर्ग, मुख्याध्यापिका मीनू देवी, हितेष संरपंच, पूर्व सरपंच चौधरी उदल व चौधरी बदले ने भी पौधा रोपण किया तथा इसके अतिरिक्त ओमप्रकाश अलावलपुर, ओमबीर, बढा व अन्य किसान भी उपस्थित रहे।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...