गुरुवार, 16 जुलाई 2020

परीक्षा परिणाम में एसआरबीएस का दबदबा

अनुपम राज


वाराणसी/चंदौली। चंदौली जनपद के ख्याति प्राप्त शिक्षण संसथान एसआरवीएस का सीबीएसई रिजल्ट में जलवा कायम रहा। कल दोपहर आए परिणामो में इस विद्यालय के कई छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का परचम लहरा कर जहा अपने माँ बाप का नाम रोशन किया वही अपनी शिक्षण संसथान को भी अग्रणी रखा।


कल आप परिणामो में सर्वाधिक एसआरवीएस शिक्षण संसथान के प्रवीण कुमार ने 95।2 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में अपना स्थान उच्च रखा। वही इसी शिक्षण संस्थान के अमित कुमार मौर्या ने 95 फीसद अंक लाकर खुद का नाम रोशन कर अपने माँ बाप और गुरुजनों को गौरान्वित अहसास करवाया। विद्यालय के अन्य सफल छात्रो जिनको जिले में स्थान मिला में नंदनी सिंह, सौम्य गुप्ता और तुषार जायसवाल है। वही इसी विद्यालय में निहारिका सिंह, अनामिका तिवारी, गरिमा सिंह, रिद्धि कुमारी, आराधना यादव, रोशन कुमार सिंह, अरिदम राय, प्रवेश केशरी, तृप्ति सिंह, गरिमा सिंह जैसे मेधावी छात्रो ने जिले में अपना स्थान सुरक्षित कर अपना नाम जहा रोशन किया वही अपने परिजनों तथा गुरुजनों का भी नाम रोशन किया।


इस सफलता के श्रेय की बात किया जाए तो सभी छात्र छात्राओं का लगभग एक जैसा ही जवाब था। उन्होंने कहा कि हमारे माता पिता के असीम स्नेह और आशीर्वाद के साथ हमारे गुरुजनों की मेहनत और उनके समर्पण को इस सफलता का श्रेय जाता है। इस सम्बन्ध में एक हिंदी अध्यापिका डॉ ममता सिंह ने हमसे बात करते हुवे कहा कि एक शिक्षक को इससे अधिक प्रसन्नता कहा मिल सकती है कि उसके छात्र-छात्राओं के द्वारा जिले में उच्च स्थान प्राप्त किया जाए।                   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...