राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। कोरोना से पंजाब में गुरुवार को नौ और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 230 तक पहुंच गई। इस समय राज्य के अस्पतालों में दाखिल 2587 मरीजों में से 65 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें 58 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 7 वेंटिलेटर पर हैं। 24 घंटे में कोरोना के 298 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की 9094 हो गई है। हालांकि गुरुवार को 410 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक 4,29,832 के सैंपल लिए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 429832 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। गुरुवार को जो 410 मरीज ठीक हुए हैं उनमें लुधियाना के 84, जालंधर के 122, अमृतसर, बठिंडा व कपूरथला के 13-13, पटियाला के 103, मोहाली के 7, गुरदासपुर व नवांशहर के 8-8, पठानकोट व फतेहगढ़ साहिब के 3-3, होशियारपुर के 6, फरीदकोट के 14, मोगा के 12, बरनाला का 1 मरीज शामिल है।
राज्य में इस तरह कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 6277 हो गई है। बाजवा की हालत स्थिर, प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किए गए पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पत्नी और बेटा रविनंदन सिंह बाजवा भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद बाजवा की पत्नी और बेटे ने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल बाजवा की हालत स्थिर है और उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। शुक्रवार को उनका एक और टेस्ट किया जाएगा। वहीं सूबे के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और उनके परिवार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.