पंजाब। पंजाब में शुक्रवार को पांच और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 157 हो गई है। इसी बीच, राज्य में 24 घंटे में 153 नए पॉजिटिव केसों की भी पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना पीड़ितों की तादाद बढ़कर 5937 तक पहुंच गई है। इस दौरान, विभिन्न जिलों में 122 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनके साथ सूबे में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 4266 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अमृतसर में 3 और लुधियाना में 2 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई।
विज्ञापन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 324054 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। इस समय सूबे के विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में 1514 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 34 मरीज (जालंधर के 2, होशियारपुर का 1, पटियाला के 3, नवांशहर के 1) ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 3 वेंटिलेटर पर हैं। शुक्रवार को जिन 122 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, उनमें जालंधर के 26, संगरुर के 29, मोहाली के 8, गुरदासपुर के 5, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, बठिंडा व तरनतारन के 2-2, मुक्तसर के 10, फतेहगढ़ साहिब के 6, रोपड़ के 10, मोगा के 5, फाजिल्का के 3, कपूरथला के 9 और बरनाला का 1 मरीज शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.