बुधवार, 22 जुलाई 2020

पानी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

हैंडपंप में पानी भरने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो महिलाओं सहित आधा दर्जन घायल
पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा
सुनील पुरी


बिंदकी फतेहपुर। हैंडपंप में पानी भरने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों से दो महिलाओं समेत कुल 6 लोग घायल हो गए दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को केस दर्ज कर मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मंडराव गांव में हैंडपंप में पानी भरने की विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से नरेंद्र कुमार उम्र 45 वर्ष उसकी पत्नी गुड़िया देवी उम्र 40 वर्ष पुत्र अरुण कुमार सिंह उम्र 20 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से महेंद्र सिंह उम्र 42 वर्ष बृजेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष तथा रोली देवी सिंह 35 वर्ष पत्नी स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह घायल हो गई मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर सभी को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष के ही लोग पारिवारिक और भाई भाई हैं। घरेलू विवाद के चलते और हैंडपंप में पानी भरने को लेकर आपस में कहासुनी के बाद मामूली मारपीट हुई है दोनों पक्ष का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है सभी का मेडिकल कराया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...