विकी कुमार
गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के कोरयाडीह सम्मनपुर गांव में सोमवार की रात पागल सियार हमला कर लगभग दो दर्जन लोगों को घायल कर दिया। घायलों का उपचार प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। घटना के संबंध में ग्राम प्रधान इरफान अहमद की माने तो कोरयाडीह सम्मनपुर गांव में सोमवार की रात करीब 9 से 12 के बीज घर के बाहर सोए लोगों के ऊपर पागल सियार ने हमला कर दिया। इस हमले में चन्द्रिका यादव (60),पंकज कुमार (20), तारा देवी (40),अंचल राम (25), शैलेन्द्र कुमार (30),अमरनाथ (45), संजय यादव (35),सनोज यादव (28), अभिषेक यादव (15), धर्मपाल यादव (35),सीमा यादव (30),वीनीत यादव (30), अजीत यादव (25),परमजीत कुमार (18),आनन्द राम (20), शुभम राम (20), मुकेश कुमार (20),जंगबहादुर यादव (50), रमेश पाल (55) घायल हो गए। आनन-फानन में लोग घायलों को प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र देवकली लाए। डा. धर्मेन्द्र कुमार पांडेय, मुकर्रम जसीम ने सभी घायलों को एआरबी इन्जेक्शन लगाकर मरहम पट्टी किया। सियार के इस हमले से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.