शनिवार, 18 जुलाई 2020

ऊर्जा मंत्री से विभाग की शिकायत करेंगे

अतुल त्यागी


हापुड़। बिजली विभाग के अधिकारियों की भ्रष्टाचारी पर अभी तक कोई विभागीय कार्यवाही नहीं कई दिन से हो रहा है। जेई का ऑडियो वायरल समाजसेवी मिलेंगे ऊर्जा मंत्री से बिजली विभाग की शिकायत करेंगे। मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव दहपा कमालपुर का है जहां बिजली विभाग के जेई संजय मौर्य ने अपने टीम के साथ मिलकर परवेज पुत्र अब्बास के भट्टे पर छापेमारी की थी छापेमारी के दौरान बिजली चोरी पाई गई थी जिसको लेकर जैई जय संजय मौर्य ने अपने लाइनमैन की मिलीभगत से ₹80000 की डिमांड की थी लाइन मैन ने 55 हजार रुपे में सेटिंग करली और जैई को ₹50 हजार बताए लाइन मैंने ने ₹5 हजार अपनी अंटी में लगा लिए ₹50 हजार की फोन पर हुई बात की ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई वायरल।हालांकि एक्शन पिलखुवा का कहना है। मामला उनके संज्ञान में नहीं है अगर मामला उनके संज्ञान में आता है तो कार्रवाई की जाएगी वही स्थानीय लोगों का कहना है बिजली कर्मचारी आए दिन लोगों से ठगाई करने में लगे हुए हैं लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। समाजसेवी मंगलवार को मिलेंगे ऊर्जा मंत्री से बिजली विभाग की करेंगे शिकायत।                     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...