शनिवार, 11 जुलाई 2020

नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ की स्थिति

कुशीनगर। कुशीनगर खड्डा गंडक नारायणी नदी भैंसहां में जल स्तर बढ़ने से नदी उस पार दियारा क्षेत्र शिवपुर हरिहरपुर मरचहवां नारायणपुर सहित आधा दर्जन गांवो में बनी हुई है। बाढ़ की स्थिति बताते चलें कि बीती रात गंडक बैराज बाल्मीकि नगर से 270400 क्र्यू सेक पानी डिस्चार्ज किया गया जिसकी वजह से नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ गया और नदी उस पार दियारा क्षेत्र के सहित आधा दर्जन गांव जलमग्न हो गया।

शिवपुर चौकी के अन्दर पानी घुसने की वजह से वहाँ तैनात पुलिस कर्मियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में जलस्तर बढ़ने से भय की स्थिति बनी हुई है लगातार नेपाल की पहाड़ियों पर मूसलधार बारिश हो रही है जिसके कारण नारायणी नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।              

राजू


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...