भानु प्रताप उपाध्याय (सहारनपुर मंडल प्रभारी)
मुजफ्फरनगर। यूपी सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन आज मुजफ्फरनगर में कोरोना ने अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला में आज कोरोना के 38 नए रोगी सामने आने से हड़कंप मच गया है। इनमें से सात पुलिसकर्मी और बिजली विभाग के 6 कर्मचारी शामिल थे। जिला जेल में बंद 11 कैदी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। जनपद में आज राहत की खबर यह भी है कि कोरोना के 8 रोगियों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 144 हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज शाम तक कोरोना टेस्ट के लिए प्रेषित कुल 839 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 38 लोगां के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इन 5 में से एक पुलिस चौकी के 5 पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसके अलावा शहर की सरकुलर रोड से 2, जिला जेल के 11 कैदी, कस्बा बुढाना से 1 और कूकड़ा के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोपहर बाद आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 21 मरीजों में से 19 पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क के ही हैं।
इससे पूर्व आज दोपहर तक स्वास्थ्य विभाग को 528 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक जनपद के कस्बा मो जबकिना जबकि दो कस्बा शाहपुर के निवासी हैं। इसके अलावा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र से एक, मोहल्ला रामपुरी से 1, गांधी कॉलोनी से एक, गौशाला नदी रोड से एक, रुड़की चुंगी से एक और मंडी समिति क्षेत्र से भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद में आज पुलिस लाइन के दो पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा टाउन हॉल स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय के 6 कर्मचारियों की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जनपद के लिए आज रात भरी खबर यह है कि जिले में कोरोना के 8 रोगियों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिस केसों की संख्या 144 हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.