गुरुवार, 16 जुलाई 2020

मुजफ्फरनगर में नए 25 संक्रमित मिले

भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना का कहर जारी है। जनपद में आज कोरोना के 25 और नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। जनपद के कस्बा बुढाना पर कोरोना ने आज एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है, जहां से पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जनपद के कस्बा मोरना से भी आज 7 ओर कोरोना मरीज मिले हैं। शहर के मोहल्ला अग्रसेन विहार से भी एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया है। जनपद के लिए आज राहत की एक खबर यह भी है की जनपद में कोरोना के 34 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज दोपहर 493 कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 5 लोग जनपद के कस्बा बुढाना के निवासी है, जबकि एक कोरोना पॉजिटिव जनपद के कस्बा शाहपुर में पाया गया है। शहर के मोहल्ला अग्रसेन विहार पर भी कोरोना ने बड़ा हमला बोला है, जहां से आज चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा उत्तरी सिविल लाइन से एक, वहलना गांव से एक, रामलीला टिल्ला से एक, शहर के मोहल्ला रामपुरी से एक, ओम पैराडाइज से एक तथा मिमलाना रोड से भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा विकास भवन से भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद विकास भवन में कर्मचारियों के बीच हड़कंप की स्थिति है। देर शाम प्रशासन तक प्रशासन को कुल 564 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 8 ओर कोरोना मरीज मिलने के बाद जनपद में आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 हो गई। देर शाम कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से सात जनपद के कस्बा मोरना जबकि एक कस्बा चरथावल निवासी है। जनपद में आज कोरोना के 34 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढकर 151 हो गई।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...