अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रीरामजन्मभूमि में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के भाइयों को नये आसन पर विराजमान कराया। पांच अगस्त को होने वाले भव्य राम मंदिर के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री आज दोपहर अयोध्या पहुंचे और अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया। इस मौके पर उन्होने लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की प्रतिमाओं को नये आसान पर विराजमान कराया।
एक दिवसीय संक्षिप्त दौरे के दौरान सीएम योगी पांच अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे और आमंत्रित मेहमानों की सूची को अंतिम रूप देंगे। मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी भी जायेंगे और बाद में संतों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि पांच अगस्त को दोपहर 1215 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। भूमि पूजन काशी, प्रयागराज और अयोध्या के आचार्य वैदिक मंत्रो द्वारा करेंगे।
श्रीराम 'निर्भयपुत्र'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.