बुधवार, 15 जुलाई 2020

मकान में दबने से 3 महिलाओं की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में बरसात का सीजन शुरू होते ही आपदा की घटनाएं शुरू हो गई हैं ताजा मामला देहरादून जिले के इंदिरा नगर कॉलोनी का है जहां मंगलवार की रात को बड़ा हादसा हो गया एक मकान ढहने से घर में सो रहे परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ SDRF और पुलिस की टीमों में राहत बचाव कार्य शुरू किया और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गई जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है।


घर में कुल 6 सदस्य होने बताए गए हैं प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है की मकान का एक पुस्ता पीछे की तरफ बना हुआ था उस पुस्ते के गिरने की वजह से पूरा मकान भरभरा कर गिर पड़ा बरसात शुरू होते ही हादसों के सिलसिले भी शुरू हो चुके हैं घंटो तक चले एसडीआरएफ और पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे पहले एक बच्चे को और एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया फिर गर्भवती महिला जिसकी बाद में मौत हो गई और रात भर तक अन्य लोगों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।


देहरादून इंद्राकलोनी, चुक्कूवाला में मकान जमीदोज होने की घटना मामला कुल 6 लोग थे मकान में


01 : किरन , महिला ( गर्भवती)


02: सृष्टि, बच्ची उम्र लगभग 8 वर्ष(मृत)


03 : विमला देवी महिला (मृत) 37


04 : समीर चौहान पुरुष (जीवित) 30 वर्ष


05 : कृष,10 साल का बच्चा (जीवित) 10 वर्ष


एक अन्य महिला की तलाश अभी जारी है               





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...