मंगलवार, 21 जुलाई 2020

महिला ने बुजुर्ग को सरेराह चप्पलो से पीटा

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
महिला विघुतकर्मी ने बुजुर्ग को चप्पलों से पीटा, वीडियों वायरल


्हापुड़। सरकारी नौकरी के नशें में एक विघुतकर्मी महिला ने कार्यालय आए एक बुजुर्ग उपभोक्ता की जमकर चप्पलों से जमकर पिटाई कर कार्यालय से बाहर कर दिया। जिसका वीड़ियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जनपद हापुड़ के गढ़ तहसील क्षेत्र के एसडीओ कार्यालय में तैनात महिला कर्मचारी ने एक बुजुर्ग की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी क्योकि बुजुर्ग उपभोक्ता ने महिला कर्मचारी को मैडम बोलकर काम जल्दी करने के लिए कह दिया। इसी पर महिला कर्मचारी को गुस्सा आ गया और महिला कर्मचारी और बुजुर्ग उपभोक्ता में कहासुनी हो गयी जिसके बाद महिला कर्मचारी ने बुजुर्ग की चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी। महिला कर्मचारी ने बुजुर्ग उपभोक्ता को पब्लिक के सामने चप्पलो से जमकर पीटा और बुजुर्ग की पब्लिक के सामने जमकर बेइज्जती की।जिसका वीड़ियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामलें में विघुत अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...