वाशिंगटन। व्हाट्सएप के दौर में हर दिन आपको ऐसे दर्जनों मैसेज मिलते हैं जिनकी वजह से आप अनावश्यक रूप से परेशान हो जाते हैं। इनमें से कुछ मैसेज तथ्यों पर आधारित हो सकते हैं लेकिन ज़्यादातर मैसेज किसी खुराफाती दिमाग की देन होते हैं। गाज़ियाबाद 365 का प्रयास है कि वह अपने पाठकों को कोरोना के संबन्धित भ्रांतियों के बारे में बताए। पिछले कई महीनों से हमारे पाठक यह जानना चाह रहे थे कि क्या मच्छरों के काटने से भी कोरोना का संक्रमण फैलता है? रिसर्च में पता चला है कि मच्छर काटने से कोरोना के संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। इस साल मार्च में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यहीं बात कही थी।
अमेरिका के कैनसस यूनिवर्सिटी ने मच्छरों को लेकर रिसर्च किया। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना फैलाने वाला SARS-CoV-2 वायरस मच्छरों के काटने से नहीं फैल सकता है। वैज्ञानिकों ने मच्छर की तीन प्रजातियां – एडीज एजिप्टी, एडीस अल्बोपिक्टस और क्यूलेक्स क्विनकैफैसिअसस पर रिसर्च किया। मच्छर के ये तीनों प्रकार चीन में मौजूद है और चीन से ही कोरोना की शुरुआत हुई थी।
मच्छर के काटने से कोरोना भले ही न फैलता तो लेकिन इससे आपको और बहुत सी बीमारियाँ हो सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने आसपास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बच कर रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.