शनिवार, 11 जुलाई 2020

लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया

लाक डाउन का पालन करते दिखाई दिए सचवारा चौराहा के सभी दुकान दार


म्योहर कौशाम्बी। जैसा कि हम आप लोगों को बता देना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 जुलाई रात 10:00 बजे से 13 जुलाई सुबह 5:00 बजे तक पूरे उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन की घोषणा की है जिसके चलते पूरे उत्तर प्रदेश में सभी लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा और करोना जैसी खतरनाक बीमारी से निजात पाने के लिए सभी लोग अपने अपने घर में रहे और लोगों से 1 मीटर की दूरी बना कर रखे तभी हम सब इस बीमारी से निजात पा सकेंगे। करारी थाना क्षेत्र के सचवारा चौराहा पर सभी दुकानदार लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दिखाई दिए जिसमें सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकाने बंद कर के रखे हुए हैं और लोगों को भी लॉकडाउन पालन करने को कह रहे हैं की आप लोग भी लॉकडाउन में अपने अपने घरों से न निकले ।


 वहीं अरका  चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार राय व उनके सभी सिपाही चौराहे का भ्रमण करते हुए सभी लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कहा और कहा कि यदि आप लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करेंगे या फिर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो आप लोगों के खिलाफ  सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा अरका चौकी इंचार्ज अपने सिपाहियों के साथ गश्त करते हुए सचवारा चौराहा से चौराहे से ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करते हुए जैसे अरका महावीरपुर, मालीपुर महाराजगंज, बरई बंधवा ,बंधवा कल्यान, इब्राहिमपुर, पवारा ,पवैया इस तरह से अपने चौकी क्षेत्र के सभी ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करते हुए लोगों को लॉकडाउन के बारे में बताया ।


और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कहा सभी ग्रामीणों से गुजारिश की कि आप लोग अपने घरों से बाहर ना निकले। जब आपको जरूरत हो तभी अपने घरों से बाहर निकले अन्यथा बिना काम के अपने घरों से बाहर ना निकले यदि बिना काम के कोई भी व्यक्ति बाहर पाया जाता है तो उसके खिलाफ बड़ी सी कड़ी कार्यवाही की जाएगी और मास्क का प्रयोग करें। आप लोग आपस में एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी बना कर रहे और सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें जिससे कोरोना जैसी बीमारी से निजात पाया जा सके।


 क्योंकि जब आप खुद सुरक्षित रहेंगे तभी आपके साथ आपका परिवार सुरक्षित रहेगा और जब आपका परिवार सुरक्षित रहेगे तो आपके गांव के लोग सुरक्षित रहेंगे। मेरा यही सभी ग्रामीणों से निवेदन है कि आप लोग धैर्य बनाकर अपने अपने घरों में रहे और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन बखूबी अपने घर में रहकर करें।


सुशील दिवाकर 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...