लखनऊ। लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन नये संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार को सात मरीजों की इलाज के दौरान सांसे थम गईं। इनमें चार लखनऊ निवासी थे। वहीं, 312 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब राजधानी में मरीजों की संख्या 6521 हो गई है , जबकि मृतकों का आकड़ा 87 पहुंचा गया है।
इसी के साथ कई स्वास्थ्य कर्मी भी वायरस की चपेट में आ गए। वहीं, झलकारी बाई अस्पताल में भर्ती महिला में कोरोनावायरस निकला। वहीं इंदिरा नगर, गोमती नगर, गाजीपुर व आशियाना में मरीजों की भरमार है। घर-घर के स्क्रीनिंग के बावजूद मरीजों की रफ्तार नहीं थम रही। मोहल्लों के कई रास्ता सील हैं। आस-पास के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.