शनिवार, 25 जुलाई 2020

लाटरी-धंधेबाजो की संपत्ति होगी जब्त

अतुल त्यागी


लाटरी धंधेबाजों की सम्पत्ति होगी जब्त


हापुड़। जनपद के लोगों को मोटे ब्याज का लालच देकर अथाह सम्पत्ति डकारने के आरोपियों की सम्पत्ति जब्त होना निश्चित माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन्होंने अपराध से अथाह सम्पत्ति एकत्र की है। उसे जब्त करने की कार्रवाई की जाए। नई शिवपुरी के रजनीश अग्रवाल व सुशील अग्रवाल तथा पटेल नगर के कृष्ण कुमार अग्रवाल पर आरोप है कि तीनों सगे भाइयों ने अवैध तरीके से अथाह सम्पत्ति एकत्र की है। आजकल तीनों भाई गैंगस्टर के तहत डासना जेल में बंद है।
पता चला है कि खुफिया तंत्र आरोपियों की सम्पत्ति का ब्यौरा खंगाल रहा है। शिवपुरी के घर पर ताला लटका है।                               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...