अकाशुं उपाध्याय
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन इलाके में सिथित केडीपी ग्रांड सवाना में रहने वाले 36 बर्षीय कंस्ट्रक्शन कारोबारी विक्रम त्यागी बीती शुक्रवार शाम करीब पौने सात बजे अपने पटेल नगर सिथित कार्यालय से अपनी इनोवा कार लेकर घर के लिए निकल था। जिसके एक घण्टे बाद उनकी अपने चचेरे भाई अरुण से मोबाइल बात हुयी। जिसके बाद रात करीब 10 बजे तक जब लापता कारोबारी अपने घर नही पहुचे तो उनकी पत्नी ने उनके चचेरे भाई अरुण को फोन कर विक्रम के घर पहुचने की जानकारी दी। जिसके बाद परिवार ने लापता हुये विक्रम की तलाश शुरू कर दी और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी लापता विक्रम का चचेरा भाई
अभय त्यागी ने बतया की घटना के एक दिन बाद 27 जून को दोपहर करीब 2 बजे विक्रम की इनोवा कार मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में खड़ी मिली । कार की पिछली सीट पर खून पड़ा मिला हैं । हालांकि लापता विक्रम का कोई सुराग अभी तक पुलिस को नही मिला है । परिवार के अनुसार विक्रम की किसी से कोई दुश्मनी नही थी। वही परिवार के अनुसार विक्रम के गायब होने के कुछ ही घण्टो के अंदर परिवार ने गाजियाबाद पुलिस को घटना की सूचना दे दी थी लेकिन पुलिस ने उस समय गायब विक्रम को ढूढने में गम्भीरता नही दिखायी शिकायत भी घटना की सूचना के अगले दिन जाकर दर्ज की गई। लापता विक्रम त्यागी के भाई सिद्धार्थ त्यागी का कहना है की कोरोना काल मे घटी यह घटना बेहद परेशान करने वाली है।विक्रम को गायब हुए 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन मंत्री की भेस को 24 घण्टे में ढूढने वाली यूपी पुलिस अभी तक कारोबारी विक्रम का कोई सुराग तक नही पता लगा पायी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.