सोमवार, 27 जुलाई 2020

लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद किया

पंकज कपूर


रुड़की। 15 दिन से लापता 15 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। आरोपी किशोरी को लेकर भागने की फिराक में था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के इमली रोड निवासी एक व्यक्ति ने 22 जुलाई को कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 11 जुलाई को बिना बताए कहीं चली गई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किशोरी की तलाशी के लिए टीम का गठन किया। जिसमें उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, महिला उपनिरीक्षक करुणा रोंकली, कॉन्स्टेबल रामवीर और विनोद चपराना को शामिल किया गया। टीम ने सर्विलांस और मुखबिर के आधार पर किशोरी की तलाश शुरू की तो पता लगा कि किशोरी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के साथ है उक्त व्यक्ति किशोरी को कहीं ले जाने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया और किशोरी को बरामद किया। आरोपी ने अपना नाम मुकेश पुत्र गया प्रसाद निवासी मन्सापुर तहसील अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर उत्तरप्रदेश बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...