तनाव मुक्ति के लिए एडवांस कॉलेज क्वारेंटाइन सेंटर में किया गया योग कार्यक्रम, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का करें सेवन करें। उपायुक्त नरेश नरवाल।
रतन सिंह चौहान
पलवल। जिला उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा जिला के सभी कंटेनमेंट जोन के साथ-साथ को-मोर्बिड लोगों को भी आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टिंग दवाओं का वितरण व जागरूकता कार्यक्रम जारी हैं। जिले के लगभग पांच हजार को-मोर्बिड लोगों में से 4 हजार 664 व्यक्तियों को इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा का वितरण किया जा चुका है। इन लोगों को आशा व एएनएम के माध्यम से दवा का वितरण किया गया। प्रात: काल एडवांस कॉलेज में क्वारेंटाइन किए हुए लोगों को योगाचार्य डा. रामजीत ने तनाव मुक्ति हेतु योग करवाया व ध्यान लगाने के तरीके बताए।
नागरिक अस्पताल के डा. पुरेंद्र चौहान की देखरेख में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया जा रहा हैं। डा. संजीव कुमार व डा. हमीदुल्ला ने जिले के सभी क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों को काढ़ा पिलवाया। डा. प्रवीण गोयल एवं डा. प्रवेश अग्रवाल व डा. उर्वशी और डा. गुलफाम ने नागरिक अस्पताल, डा. ममता ने गांव ककराली, मेघपुर, डा. रुचि तथा डा. सुनील ने गांव गदपुरी, सहराला, मंदपुरी, कलवाका, फिरोजपुर, डा. प्रिया ने पीएचसी भुलवाना, डा. रफीक ने हसनपुर, डा. धर्मेन्द्र ने कोट, झांडा में इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा संशमनीवटी व काढ़ा वितरित किया। सभी व्यक्ति सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करें, संशमनीवटी व काढ़े तथा अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें। अपने घर अथवा आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। तनाव मुक्ति के लिए योग करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.