सोमवार, 6 जुलाई 2020

कौशाम्बी में 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव

कौशाम्बी में फिर ब्लास्ट हुआ कोरोना बम 24 घंटे में 21 मरीज संक्रमित


अझुवा में बीती देर रात ग्यारह संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आयी पोज़िटिव


नगर में संक्रमित मरीज़ों की संख्या हुई 20 जिसमें एक की हुई है मौत


अझुवा कौशाम्बी। देश मे निरंतर कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या  बेतहासा बढ़ रही है चारो ओर भय का माहौल व्याप्त है  सरकार के पूरे प्रयास विफल जा रहे हैं चाहे वो लॉक डाउन रहा हो या अनलॉक !


कौशाम्बी जिले में भी कोरोना नामक वैष्विक महामारी ने कोहराम मचा रखा है बीती रात नगर पंचायत अझुवा में स्थित सब्जी मंडी में ही 11 मरीज शुभम केसरवानी योगेश केसरवानी अनामिका अभिषेक केसरवानी अभय केसरवानी अजय कुमार नीलम वर्षा केसरवानी प्रशांत केसरवानी प्रशांत टंडन शशांत टंडन संक्रमित पाए गए जिन्हें अझुवा पुलिस और तहसीलदार सिराथू जितेंद्र सिंह की देखरेख में एम्बुलेंस से सावधानी पूर्वक जिला अस्पताल मंझनपुर में बने कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया । ये सभी संक्रमित मरीज व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रहरी के बहु जो कोरोना संक्रमित है इनके परिवार से ही किसी न किसी रूप से संपर्क से ही कोरोना संक्रमण के शिकार बने हैं।अभी  भी 4 जुलाई को लिए गए 72  श्वाब सैंपल की रिपॉर्ट आनी शेष है!


संक्रमित मरीज और परिजन जांच पर उठा रहे सवाल


 11 संक्रमित मरीज में से कुछ जांच पर ही सवाल उठा रहे कि उन्हें ना तो खांसी,बुखार, सांस लेने में कोई दिक्कत नही है उनका कहना है कि फिर भी हमारी रिपोर्ट धनात्मक कैसे आ गयी जबकि जिस संक्रमित महिला से संक्रमण का दायरा बढ़ है उसका जिला अस्पताल में प्रसव हुआ था उसे नगर की ही महिला ने तेल मालिस सुबह शाम करती थी ।उसकी भी जांच हुई थी परन्तु उसके परिवार से किसी की भी रिपोर्ट धनात्मक नही आई।


अभी सस्पेंस बाकी है..।


कौशाम्बी। नगर पंचायत में मृतक होरीलाल के संपर्क में आये 6 संक्रमित व्यक्तियों से हुये संपर्क  जिसमे 4 जुलाई को 72 श्वाब सैम्पल गया था अभी उसकी रिपोर्ट आनी शेष है सभी रैंडम जांच करवाने वाले भयभीत हैं।


सन्तलाल मौर्य 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...