मंगलवार, 28 जुलाई 2020

कफिल की रिहाई के लिए शुरू अभियान

अतुल त्यागी


कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


डॉ. कफील खान की रिहाई के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान।


हापुड़। को मजीदपुरा कॉलोनी में कांग्रेसियों ने डॉ.कफील अहमद खान की रिहाई के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिजवान कुरैशी व शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव एहतेशाम कुरैशी ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेसी 22 जुलाई से पूरे उत्तर प्रदेश में जगह जगह हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं और ये अभियान 12 अगस्त तक जनपद हापुड़ में चलाया जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान में डॉ. कफील अहमद खान की रिहाई के समर्थन में करीब 200 लोगों ने हस्ताक्षर किए।
मजीदपुरा कॉलोनी में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हस्ताक्षर अभियान’में हिस्सा लिया और डॉ कफील अहमद खान की रिहाई के लिए लोगों को जागरूक भी किया।
हस्ताक्षर अभियान चलाने वालो में सरिता चौहान,खालदा खनाम,अलविना,कनीज,रजिया,परवीन,रुखसार,शाइस्ता,निशा,शायदा,गुलाफशा,आसमा आदि लोग उपस्थित रहें।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...